डोनाल्ड ट्रंप पर चलेगा महाभियोग

दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब मुश्किलों में घिर गए हैं। ट्रंप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने  राजनीतिक फायदे के लिए अपने ही देश के नेता की मुखबिरी कराई, जिसमें उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति की मदद ली। इसके बाद अमेरिकी संसद के निचले सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने का आदेश देते हुए अनुच्छेद तैयार करने को कहा है। नैंसी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी सीमाओं का ध्यान नहीं रखा, इसलिए उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाना पड़ रहा है।