जानिए क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस?

भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। इस साल वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया। जिसमें भव्य परेड और एयर शो का आयोजन गया। आजादी से पहले वायुसेना को ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ (RIAF) कहा जाता था। भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी के बाद इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयर फोर्स” कर दिया गया।