कोरोना वायरस का कहर

चीन में कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है। इस वायरस के कहर से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार अब तक 1287 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तथा 237 की हालत नाजुक बताई गई है। चीन के मध्य हुबेई प्रांत में ही अकेले 39 मौतें हुई हैं और 1 मौत हेइलोंगजियांग प्रांत में हुई है। धीरे-धीरे यह वायरस पूरे विश्व में फैलता जा रहा है। भारत में भी ऐसे कुछ मामले नजर में आए है। सरकार हवाई अड्डों पर चीन से आ रहे लोगों की जाँच कर रही है।