
पिछले दिनों इंटरनेट पर एक खबर काफी बार आई। इसमें यह वाक्य लिखा है – “मशहूर पेय-पदार्थ कंपनी कोका-कोला ने अपने पहले साल मात्र 25 बोतलों की बिक्री की थी, इसलिए कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।” जब इसकी सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की गई तो यह दावा गलत निकला। असल में 1886 में कोका-कोला शुरुआत में अपना पेय पदार्थ बोतल में नहीं, बल्कि गिलास में परोसता था। अटलांटा के बाजार में आने से पहले इसकी औसत बिक्री प्रतिदिन 9 गिलास थी और जिसकी कीमत 5 सेंट्स प्रति गिलास थी। इसकी माँग बढ़ने के बाद दूसरी जगह आसानी से ले जाने के लिए कंपनी ने 1894 से बोतल में बेचने की शुरुआत की थी। इस प्रकार से खबर में किया जा रहा दावा गलत निकला कि कोका-कोला ने शुरुआत में मात्र 25 बोतलें ही बेचीं थीं, जबकि वास्तव में कंपनी इसे गिलास में परोसती थी।