
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया है। इस आग में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 500 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं। इसके साथ ही लगभग 50 करोड़ जानवरों को मारे जाने का भी अंदेशा है। यहाँ हालात बहुत ही खतरनाक स्थिति में हैं। हैलीकॉप्टरों द्वारा आग बुझाने का कार्य जारी है। यह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है।