इमरान खान पर इस्तीफे का दबाव

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। धर्मगुरु मौलाना फजलुर रहमान इमरान के इस्तीफे की मांग कर रहे है। इससे पहले इमरान को इस्तीफा देने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई थी, वह रविवार को समाप्त हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पूरे देश को बंद करने की धमकी दी है। दो दिवसीय समय सीमा समाप्त होने के बाद मौलाना ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरा होने तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे।