आज़म के बेटे का निर्वाचन रद्द

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आज़म खाँ के बेटे अब्दुल्ला को एक बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी आयु के फर्ज़ी दस्तावेज पेश किए थे। उस समय उनकी उम्र चुनाव लड़ने योग्य नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने चुनाव आयोग के सामने फर्ज़ी दस्तावेज पेश कर चुनाव में हिस्सा लिया, जो कि एक आपराधिक कृत्य है।