
बॉलीवुड़ के सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर काफी लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे है। हालांकि फिल्म को लेकर अपडेट्स आते रहते है। आज फिल्म का टीजर प्रदर्शित हो गया है। इस टीजर (teaser) में सलमान खान पूरे स्वैग और रौब में नजर आ रहे हैं। तो वहीं कटरीना कैफ के एक्शन अवतार को देखा जा सकता है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। टाइगर 3 का टीजर काफी जबरदस्त दिख रहा है। इसमें कैटरीना कैफ ब्लैक आउटफिट में फाइटिंग स्टंट करते दिखती है।
फिल्म टाइगर 3 का पहला टीजर अपने ट्विटर पर सलमान खान ने शेयर किया। उन्होंने लिखा, हम सब अपना अपना ख्याल रखें। हमारी ओर से 2023 ईद (Eid) पर टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है। यह 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें।