आईसीएल में गोवा शीर्ष पर

इंडिया सुपर लीग फुटबॉल (आईसीएल) टूर्नामेंट में एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को 4-2 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर कब्जा कर लिया है। इस जीत से एफसी गोवा के चार मैचों में 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ आठ अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के भी आठ अंक हैं, पर एफसी गोवा गोल अंतर के मामले में उससे आगे है। मुंबई की यह चार मैचों में दूसरी हार है। वह चार अंकों के साथ पाँचवें स्थान पर बनी हुई है।