अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला

अमेरिका और ईरान इस समय युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसे में मंगलवार शाम को ईरान ने ईराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला कर दिया। अल असद और इरबिल के सैन्य बेस पर करीब दर्जन भर से ज्यादा हमले किए गए। ईरान ने दावा किया है कि इस हमले में 20 अमेरिकी सैनिकों समेत 80 लोग मारे गए। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इसमें हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। ईरान इससे पहले ही लाल झंडा फहराकर युद्ध का ऐलान कर चुका है।