अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध का माहौल बन रहा है और दोनों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में ईराक ने रविवार को अपनी संसद में एक प्रस्ताव पारित कर एक बड़ा फैसला किया है। इसमें अमेरिकी सेना को ईराक छोड़कर जाने को कहा गया है। इसकी जानकारी मिलते ही अमेरिकी सेना के जनरल ने ईराकी सेना को एक पत्र लिखकर कहा कि वे ईराक छोड़कर जाने को तैयार हैं। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही अमेरिका रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि हमसे एक बड़ी गलती हो गई है। ईराकी सेना को लिखा गया पत्र गलती से भेजा दिया गया था, उस पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।