हैदराबाद मुठभेड़ मामले की सुनवाई जारी

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या में शामिल चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस मामले की जाँच पहले से ही तेलंगाना उच्च न्यायालय में चल रही है। इस मुठभेड़ की घटना की जाँच के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक एसआईटी का गठन किया है। आज इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा गया कि जाँच में उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश को भी नियुक्त किया जाएगा। वहीं, इस मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी।