सानिया मिर्ज़ा ने मनाया अपने बेटे का पहला जन्मदिन

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा का बेटा इज़ान बुधवार को एक साल का हो गया। जन्मदिन पर सानिया ने इज़ान को ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं। सानिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा- “Happy Birthday my little angel.” मैं अल्लाह से तुम्हें हर चीज़ देने और हर इच्छा पूरी करने की प्रार्थना करती हूँ, सबसे प्यारे और विनम्र बच्चे के रूप में बढ़ते रहो।