‘सांड की आँख’ की अभिनेत्रियों के बीच नोंकझोंक?

बॉलिवुड में जहां एक तरफ फिल्म ‘सांड की आँख’ की चर्चा हर ओर हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की अभिनेत्रियों तापसी और भूमि में मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही हैं। निर्देशक तुषार हीरानंदानी की फिल्म का ट्रेलर पहले दिन से ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, और इसे देखने वाले सब लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। फिल्म रिलीज में अब कम ही दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म की अभिनेत्रियों में अनबन होना या फिर इन खबरों को फैलाने के पीछे कोई और भी वजह है, यह जानना दिलचस्प होगा। दरअसल, इन अनबन की खबरों की वजह है, फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर हुआ विवाद।