ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने 19 दिनों में ही 300 करोड़ का आँकड़ा पार इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को बखूबी पछाड़ दिया है। अपने धुआंधार प्रदर्शन से ‘वॉर’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि इतिहास भी रच दिया। ‘वॉर’ (हिंदी वर्जन) के शुरुआती आँकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने बीते 21 अक्टूबर को 3.5 से 4 करोड़ रु. की कमाई की।