अक्सर मैदान पर चोट लग जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी विश्राम लेने की ओर बढ़ता है, वहीं एक रग्वी प्लेयर का यह वाकया सभी को प्रेरित कर रहा है। लिंडेनवुड यूनिवर्सिटी, मिजूरी का प्रतिनिधित्व कर रही जॉर्जिया पेज बीते गरुवार को मैच के दौरान अपनी नाक टूटने पर भी खेलती रहीं । खून से लथपथ जॉर्जिया के जैसे ही चोट लगी, वह उठ खड़ी हुईं, खेल जारी रखा।
प्राथमिक उपचार के बाद पेज सेकंड हाफ में खेलने उतरीं। चर्चा में आने के बाद पेज ने कहा कि वह रग्बी खेल में महिलाओं की भागीदारी को देश-दुनिया के बीच ले जाना चाहती हैं।
उन्होंने ट्वीट भी किया कि मैं रग्बी खेल की बेहतर प्रसारक बनना चाहती हूं। इतना ही नहीं, इस वाकये के बाद से पेज को मीडिया की ओर से ‘वार गॉडेस’ व ‘हॉटी’ नाम दिए गए हैं।
इस तरह के नामों से नवाजे जाने के बाद पेज ने कहा कि रग्बी खेलने वाली हर लड़की ‘वार गॉडेस’ है। चर्चित हुई पेज की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। लोग उसे प्रेरित करने वाली योद्धा कहकर संबोधित कर रहे हैं।