यामाहा की नई बाइक -पल्सर, करिज्मा को देगी टक्कर

yamजापानी बाइक निर्माता यामाहा ने अपनी 250 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स में इजाफा करते हुए नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने यह बाइक यामाहा एमटी25 नाम से फिलहाल इंडोनेशिया में उतारी है। यह पहले से उपलब्ध एमटी25 बाइक का नया वर्जन है जो एक ग्लोबल मॉडल है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक दुनिया के कई देशों में उपलब्ध होगी। नई Yamaha MT-25 को स्पोर्टस बाइक्स एमटी-09 तथा एमटी-07 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। दिखने में अग्रेसिव लगने वाली इस बाइक में 250 सीसी, 2 सिलेंडर इंजन लगा है। शहरों की सड़कों पर बेहतर राइडिंग के लिए इसमें मैस फॉरवर्ड सिहोयूटी डिजायन देने समेत इसका वजन कम रखा गया है। इस बाइक का कुल वजन 165 किलोग्राम है जो इसके सेगमेंट की अन्य बाइक्स से काफी कम है