पाक ने भारत के द्वारा ध्वस्त बालाकोट स्थित जैश-ए-मौहम्मद को आतंकी को एक बार फिर से सक्रिय कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह खुलेआम भारत को धमकी दे रहा है, हालांकि आर्मी चीफ जनरल बिपीन रावत ने पाक को चैतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद डाटी हुऐ है और वह बालाकोट आगे भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम 500 आंतकवादी पीओके से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में है। जनरल रावत ने यह भी कहा कि इस्लाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और धर्म गुरूओं को इस्तेमाल का सही मतलब बताना चाहिए।