फ्लाइट देरी मामले में पीएमओ ने दिया दखल, मंत्रियों ने मांगी माफी

Air-Indiaयात्री विमान की उड़ान देरी कराने में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री की कथित भूमिका के मामले में पीएमओ ने जैसे ही दखल दिया मंत्रियों ने माफी मांगना शुरू कर दिया। फ्लाइट लेट कराने में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का नाम आया है इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी तो केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू माफी मांगने लगे। राजू ने कहा, ‘हम उन सभी यात्रियों से माफी मांगते हैं जिन्हें असुविधा हुई। हम जांच करा रहे हैं कि किसी नियम का उल्लंघन हुआ था या नहीं। यदि हुआ था, तो क्यों।’ फ्लाइट में विलंब होने को लेकर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी माफी मांगी है।

देरी से पहुंचने के कारण कुछ यात्रियों के विमान में नहीं बैठने देने की बात के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए रिजिजू ने कहा, ‘ फ्लाइट में विलंब होने पर हम माफी मांगते हैं। एयर इंडिया एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

मंत्री के रूप में यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि यदि किसी यात्री को असुविधा हुई है तो हम सरकार की ओर से उससे माफी मांगे। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।