प्रधानमंत्री ने गुल पनाग के बेटे को दी शुभकामनाएँ

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी छाप राजनीति में तो छोड़ ही चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर भी करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, हुआ यूँ कि बॉलीवुड़ की अभिनेत्री गुल पनाग ने ट्वीटर पर अपने बेटे का एक वीडियो सांझा किया, जिसमें वह प्रधानमंत्री को उनकी तस्वीर देख कर पहचान रहा है। इस वीडियो के आते ही मोदी ने फौरन जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर उस छोटे से बच्चे को आर्शीवाद के साथ भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ भी दीं।