जीएसटी संग्रह में आई गिरावट

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अक्तूबर माह के जीएसटी संग्रह के आँकड़े पेश कर दिए हैं। इस महीने का जीएसटी संग्रह ₹95,380 करोड़ हुआ है, जो पिछले साल के  ₹1,00710 करोड़ से काफी कम है। यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ से नीचे गई है। सितंबर महीने में संग्रह ₹91,916 करोड़ हुआ था।