कैदियों ने जेल में बना ली पान की दुकान

गया में जेल में छापेमारी के दौरान एक पण कि दुकान पाई गई हैpan कैदियों ने अस्थाई नहीं स्थाई पान की दुकान बना ली थी। खुलेआम सभी वार्डों में पान की बिक्री की जाती थी। कैदियों के ऑर्डर पर उनके वार्ड तक पान की सप्लाई की जाती थी। खुलेआम चल रहे इस गोरखधंधे की जेल अधिकारियों को खबर तक नहीं थी। गुप्त सूचना मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार की रात छापेमारी की तो कई मोबाइल भी बरामद हुए। एसएसपी को गया सेंट्रल जेल में आपत्तिजनक चीजों के प्रयोग की लंबे समय से सूचना मिल रही थी। कई बार छापेमारी हुई, लेकिन पहुंचने से पहले ही सबकुछ सामान्य कर दिया जाता था। इसके बाद मंगलवार को गुप्त छापेमारी की योजना बनाई गई। रात में विशेष टीम के साथ एसएसपी ने छापेमारी की तो जेल के अंदर अफरातफरी मच गई। इस दौरान कैदियों के पास से दस मोबाइल बरामद किए गए। इसके साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले।