
अमेरिका के द्वारा ईरानी कमांडर पर हवाई हमले करने के बाद आज कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। तेल के दाम $3 बढ़कर अब $69.16 प्रति बैरल से अधिक हो गया है। पिछले साल सितंबर के बाद अब कच्चे तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका असर भारत पर भी हुआ। दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 10 पैसे बढ़कर ₹75 प्रति लीटर के पार हो गया है तथा डीजल भी 15 पैसे बढ़कर ₹68 प्रति लीटर से अधिक हो गया है।