टिंटु लुका ने 21वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टॉप पर रहकर किसी बड़े इंटरनैशनल टूर्नमेंट में पहला गोल्ड जीता जबकि भारत आखिरी दिन पांच पदक जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
लुका का यह किसी बड़े इंटरनैशनल टूर्नमेंट में पहला व्यक्तिगत खिताब है। पीटी ऊषा की इस शागिर्द ने 2008-09 में इंटरनैशनल स्तर पर पदार्पण किया था। उसने 2013 एशियाई चैंपियनशिप और 2014 एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में गोल्ड जीता था। लुका का नैशनल रेकॉर्ड एक मिनट 59.17 सेकंड का है जो उसने 2010 में क्रोएशिया में कांटिनेंटल कप में बनाया था।
इस गोल्ड के साथ लुका ने अगस्त में होने वाली बीजिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। अभी उन्होंने रियो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है जिसका मानक दो मिनट 01.00 सेकंड है।
भारत ने कुल चार गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज जीते। चीन (15 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज) के साथ टॉप पर रहा जबकि कतर (सात गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज) दूसरे और जापान (चार गोल्ड, तीन सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज) के साथ चौथे स्थान पर रहा। बहरीन पांचवें स्थान पर रहा।
भारत का यह 2007 में जोर्डन के अम्मान में हुई चैंपियनशिप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जहां वह दूसरे स्थान पर रहा था। नैशनल रेकॉर्डधारी लुका ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो मिनट 01.53 सेकंड के साथ गोल्ड जीता। चीन की झाओ जिंग दूसरे और श्रीलंका की निमाली के तीसरे स्थान पर रही।