दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए पहले टैस्ट में रविवार को भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टैस्ट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। थीयनस डि ब्रायन का विकेट लेकर अश्विन ने अपने 66वें टैस्ट में 350 विकेट पूरे करते हुए पूर्व श्रीलंकाई ऑफ-स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की।