अमेरिकी दूतावास पर फिर ईरान का हमला

अमेरिका-ईरान के बीच भारी गतिरोध के दौरान ईरान ने आज एक बार फिर ईराक के बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया। ईरान ने दो मिसाइलों से ग्रीन क्षेत्र में हमला किया, हालाँकि किसी के हताहत होने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ईरान का अमेरिका के प्रति कड़ा रवैया जारी है। इससे पहले बुधवार को भी ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें ईरान ने दावा किया था कि करीब 80 अमेरिकियों की मौत हुई है।