पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय श्रद्धलुओं के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इमरान ने शुक्रवार को ट्वीट कर के यह घोषणा की। अब तीर्थ यात्रियों को सिर्फ वैधता प्राप्त पहचान पत्र ही रखना जरूरी है। इसके साथ ही अब 10 दिन पहले पंजीकरण कराने की जरूरत भी नहीं है।