दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘एके’ नाम से एक मोबाईल एप को जनता के सामने प्रस्तुत किया, जिससे दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी रोक-टोक के अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने पार्टी दफ्तर में इस एप को सबके सामने पेश किया और कहा कि इसके माध्यम से दिल्ली का कोई भी व्यक्ति मुझसे सीधा सम्पर्क कर सकेगा।